Breaking News :

Bhilai 3 News-भारतीय जनता युवा मोर्चा चरोदा मंडल ने भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में निकाली मोटर साइकिल रैली…भिलाई तीन चरोदा के हर गली मोहल्ले तक पहुंची प्रचार रैली…बना माहौल

Big Breaking-पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से लडेंगे लोकसभा चुनाव, दुर्ग से राजेंद्र साहू तो दुर्ग के सांसद रहे ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से दिया टिकट, कोरबा से सरोज पाण्डेय के मुकाबला डॉ ज्योत्सना महंत

Politics News-भाजपा भिलाई जिला अध्यक्ष वर्मा ने की कार्यकारिणी घोषित, प्रेमलाल साहू व बिजेन्द्र सिंह बनाए गए महामंत्री, रेखराम बंछोर, राम उपकार तिवारी, मनीष अग्रवाल को उपाध्यक्ष, विनोद सिंह व कन्हैया लाल सोनी संभालेंगे कोष की जिम्मेदारी

Dial 100 News-वैशाली नगर विधानसभा के सभी शासकीय स्कूल और कॉलेज में लगेगा सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विधायक रिकेश सेन ने की घोषणा, कहा- 15 दिन के भीतर लगनी शुरू हो जाएंगी मशीनें…प्राइवेंट स्कूल व कॉलेजों को भी दिया जाएगा निर्देश

Big Politics News- दमदार घोषणा पत्र और लोकप्रियता के चलते फिर से रिपीट हुए दुर्ग सांसद विजय बघेल, संतोष पाण्डेय भी राजनांदगांव से रिपीट… बृजमोहन अग्रवाल के नाम ने चौकाया, रायपुर से बने भाजपा प्रत्याशी…कोरबा से सरोज पाण्डेय

Dial 100 News-भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन और ट्रेफिक पुलिस की एक और मानवीय पहल…ट्रांसपोर्ट नगर स्थित स्व.बीरा सिंह चौक पर वितरित किया निशुल्क हेलमेट…लोगों को दी ट्रेफिक रुल्स का पालन करने की समझाईश

Mla Rikesh Sen- ने विधानसभा में उठा 293 प्लाट आवंटन का मामला,नगरीय निकाय मंत्री ने कलेक्टर को किया अधिकृत, प्लाटधारियों की समस्याओं को निराकरण जल्द

Big News-राहत भरी खबर- डबरा पारा फ्लाईओवर में घंटे भर के लिए हुआ ट्रायल रन, दुर्ग से रायपुर की दिशा में गुजरी सभी तरह की वाहन, दो दिन बाद दोनों तरफ से शुरू हो जाएगी आवाजाही, मार्च में शुरू होगा कुम्हारी का फ्लाईओवर

Big News-विधानसभा में हाउसिंग बोर्ड के 724 कंडम मकानों के मामले में विधायक ने कराया ध्यानाकार्षण, औद्योगिक क्षेत्र में डीआईसी की सैकड़ों एकड़ जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग…पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रिकेश सेन की मांग पर ली चुटकी…कहा आप तो बुलडोजर बाबा…ले जाइए बुलडोजर तोड़ दीजिए कब्जा…

Big News-जामुल में तीन दिवसीय हिन्दू राष्ट्रधर्म सभा, शंकराचार्य जी के आगमन एवं सफल आयोजन हेतु शुरू हुआ भव्य अनुष्ठान, हनुमान चालीसा का पाठ, देव ग्राम के सभी देवी देवता का आह्वान कर आयोजन को सफल बनाने सामूहिक प्रार्थना…जानिेए कब क्या क्या आयोजन

July 6, 2024

Big Politics News-पाटन में इस बार नया रिकार्ड बनेगा- विजय बघेल…सांसद ने भिलाई तीन में किया अहिवारा विधानसभा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन…टिकट के सभी दावेदार जुटे, दिया एकजुट रहने का संदेश…घोषणा पत्र को लेकर क्या कहा, चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर

 

भिलाई। दुर्ग सांसद विजय बघेल ने अहिवारा विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अहिवारा विधानसभा भाजपा का गढ़ है। इस बार भाजपा की जीत होगी। वहीं पाटन में भी नया रिकार्ड बनेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा का जो घोषणा पत्र तैयार हो रहा है उसे लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं का सीना गर्व से फूल जाएगा।

भिलाई तीन के बजरंग पारा पानी टंकी के पास अहिवारा विधानसभा के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन हुआ। दुर्ग सांसद विजय बघेल ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यालय में गणेश जी की पूजा अर्चना की गई। सांसद विजय बघेल ने इस मौके पर कहा कि अहिवारा भाजपा का गढ़ था, और रहेगा। 2018 के चुनाव में एक आंधी चली थी। जिसमें हम भी बह गए, पर अब एेसा नहीं होगा। अहिवारा भाजपा की जीतेगी, बशर्ते सभी को इस बात का ध्यान रखना होगा कि टिकट जिसे भी मिले, काम सबको मिलकर करना है। यही बात उन्होंने पाटन को लेकर भी कही। कहा कि भाजपा ने मुझे मुख्यमंंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए चुना है। 2008 में हम पाटन जीत चुके हैं। 2023 में भी जीतेंगे। परिवर्तन साफ नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव जीतना असंभव वाली बात नहीं है, भाजपा कार्यकर्ता चाह ले तो सब संभव होगा। इस बार पाटन में रिकार्ड बनेगा। घोषणा पत्र को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा के द्वारा जो घोषणा पत्र तैयार किया जा रहा है, वह एतिहासिक होगा।

कार्यक्रम को भाजपा भिलाई जिला अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अहिवारा के चुनाव संचालक रविशंकर सिंह ने किया। आभार प्रदर्शन चरोदा मंडल अध्यक्ष सुषमा जेठानी ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, सांवला राम डाहरे, योगेंद्र सिंह, प्रेम लाल साहू, राधेश्याम वर्मा, रेखराम बंछोर, ईश्वर सिंह ठाकुर, चंद्रकांता मांडले, सीता साहू, हेमंत देवांगन, चंद्र प्रकाश पाण्डेय, मनीष अग्रवाल, नटरवर ताम्रकार, विपिन चंद्राकर, मुकेश अग्रवाल, दिलीप पटेल, राधेश्याम बारले, अग्रलाल जोशी, सुधाकर बारले, तुलसी ध्रुव, तुषांत वर्मा, प्रेमलता चंद्राकर, राजीव चौबे, राकेश बंछोर, दिलीप वर्मा, सजन माली, नासीर खान, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Share News on Social Media

Read Previous

Bhilai News-स्वर्ण गजराज गणेशोत्सव समिति रामनगर में रंगारंग कार्यक्रम…छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग ने दी प्रस्तुति…लोकधारा रायपुर के कलाकारों ने बांधा समां

Read Next

Bhilai News-देवकीनंदन ठाकुर महाराज के भगवत कथा कार्यक्रम की तैयारी शुरू…दिव्य ज्योति सेवा समिति ने कार्यक्रम स्थल पर जयंती स्टेडियम मैदान भिलाई में किया भूमिपूजन…27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक होना है दिव्य भगवत कथा का आयोजन