Breaking News :

Bhilai 3 News-भारतीय जनता युवा मोर्चा चरोदा मंडल ने भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में निकाली मोटर साइकिल रैली…भिलाई तीन चरोदा के हर गली मोहल्ले तक पहुंची प्रचार रैली…बना माहौल

Big Breaking-पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से लडेंगे लोकसभा चुनाव, दुर्ग से राजेंद्र साहू तो दुर्ग के सांसद रहे ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से दिया टिकट, कोरबा से सरोज पाण्डेय के मुकाबला डॉ ज्योत्सना महंत

Politics News-भाजपा भिलाई जिला अध्यक्ष वर्मा ने की कार्यकारिणी घोषित, प्रेमलाल साहू व बिजेन्द्र सिंह बनाए गए महामंत्री, रेखराम बंछोर, राम उपकार तिवारी, मनीष अग्रवाल को उपाध्यक्ष, विनोद सिंह व कन्हैया लाल सोनी संभालेंगे कोष की जिम्मेदारी

Dial 100 News-वैशाली नगर विधानसभा के सभी शासकीय स्कूल और कॉलेज में लगेगा सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विधायक रिकेश सेन ने की घोषणा, कहा- 15 दिन के भीतर लगनी शुरू हो जाएंगी मशीनें…प्राइवेंट स्कूल व कॉलेजों को भी दिया जाएगा निर्देश

Big Politics News- दमदार घोषणा पत्र और लोकप्रियता के चलते फिर से रिपीट हुए दुर्ग सांसद विजय बघेल, संतोष पाण्डेय भी राजनांदगांव से रिपीट… बृजमोहन अग्रवाल के नाम ने चौकाया, रायपुर से बने भाजपा प्रत्याशी…कोरबा से सरोज पाण्डेय

Dial 100 News-भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन और ट्रेफिक पुलिस की एक और मानवीय पहल…ट्रांसपोर्ट नगर स्थित स्व.बीरा सिंह चौक पर वितरित किया निशुल्क हेलमेट…लोगों को दी ट्रेफिक रुल्स का पालन करने की समझाईश

Mla Rikesh Sen- ने विधानसभा में उठा 293 प्लाट आवंटन का मामला,नगरीय निकाय मंत्री ने कलेक्टर को किया अधिकृत, प्लाटधारियों की समस्याओं को निराकरण जल्द

Big News-राहत भरी खबर- डबरा पारा फ्लाईओवर में घंटे भर के लिए हुआ ट्रायल रन, दुर्ग से रायपुर की दिशा में गुजरी सभी तरह की वाहन, दो दिन बाद दोनों तरफ से शुरू हो जाएगी आवाजाही, मार्च में शुरू होगा कुम्हारी का फ्लाईओवर

Big News-विधानसभा में हाउसिंग बोर्ड के 724 कंडम मकानों के मामले में विधायक ने कराया ध्यानाकार्षण, औद्योगिक क्षेत्र में डीआईसी की सैकड़ों एकड़ जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग…पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रिकेश सेन की मांग पर ली चुटकी…कहा आप तो बुलडोजर बाबा…ले जाइए बुलडोजर तोड़ दीजिए कब्जा…

Big News-जामुल में तीन दिवसीय हिन्दू राष्ट्रधर्म सभा, शंकराचार्य जी के आगमन एवं सफल आयोजन हेतु शुरू हुआ भव्य अनुष्ठान, हनुमान चालीसा का पाठ, देव ग्राम के सभी देवी देवता का आह्वान कर आयोजन को सफल बनाने सामूहिक प्रार्थना…जानिेए कब क्या क्या आयोजन

July 6, 2024

Bhilai news – गोल्डन मैमोरीज ऑफ बॉलीवुड में उमड़ी भीड़, गायकों ने पेश किए एक से बढ़कर एक नग़मे

 

भिलाई। स्पर्श हॉस्पिटल के सहयोग से रोड़स डॉलफिन द्वारा आयोजित गोल्डन मैमोरीज ऑफ बॉलीवुड में श्रोताओं का रेला उमड़ पड़ा। पुराने फिल्मी गीत सुनने के लिए इतने लोग आए कि हॉल तो हॉल बाहर भी कुर्सियां कम पड़ गईं। कलाकारों ने ऐसा समां बांधा कि कार्यक्रम रात करीब 12 बजे तक चलता रहा और श्रोता झूमते रहे।

भिलाई के सिविक सेंटर स्थित कला मंदिर में शनिवार की शाम संगीत में डूबी नजर आई। गोल्डन मैमोरीज ऑफ बॉलीवुड के तीसरे सीजन में कलाकारों ने अच्छा रंग जमाया। मौसम खराब होने के बाद भी श्रोता खुद को कला मंदिर में आने से नहीं रोक पाए। कार्यक्रम में तय कलाकारों के अलावा सांसद विजय बघेल ने भी दो गीत प्रस्तुत कर मन मोह लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत में स्पर्श हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. दीपक वर्मा ने बताया कि गोल्डन मैमोरीज ऑफ बॉलीवुड की शुरुआत कोरोना काल में स्थानीय कलाकारों की मदद के लिए की गई थी। दो साल लगातार कार्यक्रम के बाद अब यह इवेंट एक परंपरा बन गया है। एक अच्छे उद्देश्य के साथ शुरू किया गया कार्यक्रम आज लोगों को पसंद आ रहा है, यह हम सभी के लिए खुशी की बात है। स्पर्श हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. संजय गोयल ने बेहतरीन कार्यक्रम के लिए स्पर्श हॉस्पिटल के सभी साथियों और कलाकारों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

*इन्होंने पेश किए गीत*
डॉ. दीपक वर्मा, डॉ. रवि शुक्ला, सत्या पांडेय, लता, मंजीता भारद्वाज, ओपी रजक और राजदीप चक्रबर्ती।

*ये गीत किए गए प्रस्तुत*
कार्यक्रम में कुल 25 गीत प्रस्तुत किए गए। इनमें
1. आजा मेरे प्यार आजा
2. शायद मेरी शादी का ख्याल
3. तेरे बिना जिया जाए न
4. कभी होती नहीं जिसकी हार
5. मैंने पूछा चांद से
6. बचना ऐ हसीनो
7. मुझे छू रही हैं
8. क्या हुआ तेरा वादा
9. ऐ जिंदगी गले लगा ले
10. दिल में आग लगाए
11. क्या यही प्यार है
12. सो गया ये जहां
13. मेडले
14. हंगामा हो गया
15. और इस दिल में
16. दर्द-ए-दिल दर्द-ए-जिगर
17. जहां तेरी ये नजर है
18. दीवाने हैं, दीवानों को
19. तुम साथ हो जब अपने
20. मेघा रे मेघा रे
21. साथिया ये तूने क्या किया
22. मैं आया हूं
23. याद आ रहा है तेरा प्यार
24. भोले ओ भोले
25. तुझ संग प्रीत लगाई सजना

*ये प्रमुख लोग रहे उपस्थित*
सांसद विजय बघेल, विधायक देवेन्द्र यादव, डॉ. श्रुतिका यादव, एटमॉस के सीईओ वेंकट, पार्थिवी ग्रुप के डायरेक्टर संजय बघेल, ओए प्रेसीडेंट और एसएएफआई चेयरमैन एनके बंछोर आदि मौजूद थे।

*कार्यक्रम में इन्होंने किया सहयोग*
सुधीर एक्सरे एंड डायग्नोस्टिक्स, प्रकाश ज्वैलर्स, बालाजी ब्लड सेंटर, आरसीआईडी, ड्रीम इवेंट, दीपक एडवरटाइजर्स, भिलाई टाइम्स और डिजिटल स्टोरी

Share News on Social Media

Read Previous

Big News -सितंबर में बागेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बाद अक्टूबर में एक और बाबा आएंगे भिलाई…जानिए किसे ला रही है दिव्य जीवन ज्योति संस्था…

Read Next

Bhilai News-लक्ष्मीनारायण वार्ड 44 यादव पारा शिव मंदिर में 108 किलो दूध, दही, घी, शहद और चंदन से भोलेनाथ का हुआ महारुद्राभिषेक… शिवलिंग पर फूलों की वर्षा…बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताई अगले चार सावन सोमवार की प्लानिंग