Breaking News :

Bhilai 3 News-भारतीय जनता युवा मोर्चा चरोदा मंडल ने भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में निकाली मोटर साइकिल रैली…भिलाई तीन चरोदा के हर गली मोहल्ले तक पहुंची प्रचार रैली…बना माहौल

Big Breaking-पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से लडेंगे लोकसभा चुनाव, दुर्ग से राजेंद्र साहू तो दुर्ग के सांसद रहे ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से दिया टिकट, कोरबा से सरोज पाण्डेय के मुकाबला डॉ ज्योत्सना महंत

Politics News-भाजपा भिलाई जिला अध्यक्ष वर्मा ने की कार्यकारिणी घोषित, प्रेमलाल साहू व बिजेन्द्र सिंह बनाए गए महामंत्री, रेखराम बंछोर, राम उपकार तिवारी, मनीष अग्रवाल को उपाध्यक्ष, विनोद सिंह व कन्हैया लाल सोनी संभालेंगे कोष की जिम्मेदारी

Dial 100 News-वैशाली नगर विधानसभा के सभी शासकीय स्कूल और कॉलेज में लगेगा सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विधायक रिकेश सेन ने की घोषणा, कहा- 15 दिन के भीतर लगनी शुरू हो जाएंगी मशीनें…प्राइवेंट स्कूल व कॉलेजों को भी दिया जाएगा निर्देश

Big Politics News- दमदार घोषणा पत्र और लोकप्रियता के चलते फिर से रिपीट हुए दुर्ग सांसद विजय बघेल, संतोष पाण्डेय भी राजनांदगांव से रिपीट… बृजमोहन अग्रवाल के नाम ने चौकाया, रायपुर से बने भाजपा प्रत्याशी…कोरबा से सरोज पाण्डेय

Dial 100 News-भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन और ट्रेफिक पुलिस की एक और मानवीय पहल…ट्रांसपोर्ट नगर स्थित स्व.बीरा सिंह चौक पर वितरित किया निशुल्क हेलमेट…लोगों को दी ट्रेफिक रुल्स का पालन करने की समझाईश

Mla Rikesh Sen- ने विधानसभा में उठा 293 प्लाट आवंटन का मामला,नगरीय निकाय मंत्री ने कलेक्टर को किया अधिकृत, प्लाटधारियों की समस्याओं को निराकरण जल्द

Big News-राहत भरी खबर- डबरा पारा फ्लाईओवर में घंटे भर के लिए हुआ ट्रायल रन, दुर्ग से रायपुर की दिशा में गुजरी सभी तरह की वाहन, दो दिन बाद दोनों तरफ से शुरू हो जाएगी आवाजाही, मार्च में शुरू होगा कुम्हारी का फ्लाईओवर

Big News-विधानसभा में हाउसिंग बोर्ड के 724 कंडम मकानों के मामले में विधायक ने कराया ध्यानाकार्षण, औद्योगिक क्षेत्र में डीआईसी की सैकड़ों एकड़ जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग…पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रिकेश सेन की मांग पर ली चुटकी…कहा आप तो बुलडोजर बाबा…ले जाइए बुलडोजर तोड़ दीजिए कब्जा…

Big News-जामुल में तीन दिवसीय हिन्दू राष्ट्रधर्म सभा, शंकराचार्य जी के आगमन एवं सफल आयोजन हेतु शुरू हुआ भव्य अनुष्ठान, हनुमान चालीसा का पाठ, देव ग्राम के सभी देवी देवता का आह्वान कर आयोजन को सफल बनाने सामूहिक प्रार्थना…जानिेए कब क्या क्या आयोजन

July 3, 2024

Big news – नया इतिहास रचने जा रहा दुर्ग रेलवे स्टेशन – विजय बघेल… प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रखी आधारशिला… भिलाई पावर हाउस स्टेशन में मौजूद रही केन्द्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह

भिलाई ।  सांसद विजय बघेल ने कहा कि दुर्ग का रेलवे स्टेशन नया इतिहास रचने जा रहा है। आने वाले दिनों में दुर्ग स्टेशन में आने वाले रेल यात्रियों को एयरपोर्ट के जैसा अहसास होगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन के पुनर्विकास से ऐसा बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि दुर्ग स्टेशन के पुनर्विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के द्वारा दी गई सौगात को हम सब उनके आशीर्वाद के रूप में ग्रहण करते हुए केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।
सांसद विजय बघेल ने यह बातें दुर्ग स्टेशन पर रविवार सुबह आयोजित एक गरिमामय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दुर्ग और भिलाई पावर हाउस सहित देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। इस अवसर पर भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर भी एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।
सांसद विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में दुर्ग स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में शहर विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, पूर्व मंत्री रमशीला साहू, जागेश्वर साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, महामंत्री ललित चन्द्राकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे। वहीं भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह के साथ भिलाई नगर निगम महापौर नीरज पाल और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दुर्ग के कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल ने कहा कि स्टेशन के पुनर्विकास से जुड़े कामों के पूरा होने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं मिला करेंगी। अभी इस स्टेशन पर सभी मूलभूत सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन इस योजना के बाद बाद में स्टेशन में व्यापक यात्री सुविधाओं का विस्तार हो जाएगा ।
गौरतलब रहे कि पुनर्विकास के बाद बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग स्टेशन हाईटेक यात्री सुविधाओं के साथ टेक्नोलॉजी, स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत का आकर्षक केंद्र बनेंगे। यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ रोजगार बढ़ने की व्यापक संभावना विकसित होगी जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा। शहर के दोनों किनारों के उचित एकीकरण के साथ इन स्टेशनों को ‘सिटी सेंटर’ के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए रहे हैं। यह एकीकृत दृष्टिकोण रेलवे स्टेशन के आसपास केंद्रित शहर के समग्र शहरी विकास की समग्र दृष्टि से प्रेरित है।

Share News on Social Media

Read Previous

Big News- 200 दिन के आंदोलन के बाद बंद हुई नंदिनी रोड की देशी शराब दुकान, खुशी में फूटे पटाके, बजे ढोल नंगाड़े, आंदोलनकारियों ने किया एेलान अंग्रेजी भी होगी बंद, जारी रहेगा आंदोलन

Read Next

Bhilai news- पावर हाउस स्टेशन के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए महापौर नीरज पाल…प्रधानमंत्री ने 508 रेलवे स्टेशनो के पुनर्विकास करने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया शिलान्यास