Breaking News :

Bhilai 3 News-भारतीय जनता युवा मोर्चा चरोदा मंडल ने भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में निकाली मोटर साइकिल रैली…भिलाई तीन चरोदा के हर गली मोहल्ले तक पहुंची प्रचार रैली…बना माहौल

Big Breaking-पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से लडेंगे लोकसभा चुनाव, दुर्ग से राजेंद्र साहू तो दुर्ग के सांसद रहे ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से दिया टिकट, कोरबा से सरोज पाण्डेय के मुकाबला डॉ ज्योत्सना महंत

Politics News-भाजपा भिलाई जिला अध्यक्ष वर्मा ने की कार्यकारिणी घोषित, प्रेमलाल साहू व बिजेन्द्र सिंह बनाए गए महामंत्री, रेखराम बंछोर, राम उपकार तिवारी, मनीष अग्रवाल को उपाध्यक्ष, विनोद सिंह व कन्हैया लाल सोनी संभालेंगे कोष की जिम्मेदारी

Dial 100 News-वैशाली नगर विधानसभा के सभी शासकीय स्कूल और कॉलेज में लगेगा सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विधायक रिकेश सेन ने की घोषणा, कहा- 15 दिन के भीतर लगनी शुरू हो जाएंगी मशीनें…प्राइवेंट स्कूल व कॉलेजों को भी दिया जाएगा निर्देश

Big Politics News- दमदार घोषणा पत्र और लोकप्रियता के चलते फिर से रिपीट हुए दुर्ग सांसद विजय बघेल, संतोष पाण्डेय भी राजनांदगांव से रिपीट… बृजमोहन अग्रवाल के नाम ने चौकाया, रायपुर से बने भाजपा प्रत्याशी…कोरबा से सरोज पाण्डेय

Dial 100 News-भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन और ट्रेफिक पुलिस की एक और मानवीय पहल…ट्रांसपोर्ट नगर स्थित स्व.बीरा सिंह चौक पर वितरित किया निशुल्क हेलमेट…लोगों को दी ट्रेफिक रुल्स का पालन करने की समझाईश

Mla Rikesh Sen- ने विधानसभा में उठा 293 प्लाट आवंटन का मामला,नगरीय निकाय मंत्री ने कलेक्टर को किया अधिकृत, प्लाटधारियों की समस्याओं को निराकरण जल्द

Big News-राहत भरी खबर- डबरा पारा फ्लाईओवर में घंटे भर के लिए हुआ ट्रायल रन, दुर्ग से रायपुर की दिशा में गुजरी सभी तरह की वाहन, दो दिन बाद दोनों तरफ से शुरू हो जाएगी आवाजाही, मार्च में शुरू होगा कुम्हारी का फ्लाईओवर

Big News-विधानसभा में हाउसिंग बोर्ड के 724 कंडम मकानों के मामले में विधायक ने कराया ध्यानाकार्षण, औद्योगिक क्षेत्र में डीआईसी की सैकड़ों एकड़ जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग…पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रिकेश सेन की मांग पर ली चुटकी…कहा आप तो बुलडोजर बाबा…ले जाइए बुलडोजर तोड़ दीजिए कब्जा…

Big News-जामुल में तीन दिवसीय हिन्दू राष्ट्रधर्म सभा, शंकराचार्य जी के आगमन एवं सफल आयोजन हेतु शुरू हुआ भव्य अनुष्ठान, हनुमान चालीसा का पाठ, देव ग्राम के सभी देवी देवता का आह्वान कर आयोजन को सफल बनाने सामूहिक प्रार्थना…जानिेए कब क्या क्या आयोजन

July 6, 2024

मॉल से जिस्म का सौदा करने वाली महिला गिरफ्तार दो अभिनेत्रियां छुड़ाई गईं

ठाणे । मुंबई से सटे ठाणे में जिस्म फरोशी के एक रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. प्रोस्टिट्यूशन का यह रैकेट ठाणे के एक मॉल से चलाया जा रहा था. ठाणे क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई के जरिए देह व्यापार के इस रेकेट को चलाने वाली दलाल महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. दलाल महिला के रैकेट के चंगुल से जिन महिलाओं को छुड़ाया गया है उनमें से दो अभिनेत्रियां भी हैं. देह व्यापार प्रतिबंधक विभाग से जुड़ी टीम ने दलाल महिला को गुरुवार की शाम को गिरफ्तार किया. जिन दो अभिनेत्रियों को इस रैकेट से छुड़ाया गया है वे हिंदी और मराठी टीवी सीरियल्स और वेबसीरीज में काम कर चुकी हैं. संबंधित दलाल महिला फोन के जरिए ग्राहकों को मीटिंग प्वाइंट के तौर पर अलग-अलग जगहों पर बुलाती थी और तय रकम लेकर ग्राहक के साथ लड़की भेज दिया करती थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को जानकारी मिली थी कि ठाणे के घोड़बंदर रोड पर सिने वंडर मॉल के ग्राउंड फ्लोर में मोजूद डोमिनॉज रेस्टोरेंट के पास एक महिला कुछ लड़कियों का सौदा करने के लिए आने वाली है. जिसके बाद पुलिस की टीम गुरुवार की शाम तय ठिकाने पर पहुंची. पुलिस टीम के सदस्य ने ग्राहक बन कर महिला से संपर्क किया. दलाल महिला ने अपने पास टीवी सीरियल और वेब सीरीज में काम करने वाली अभिनेत्रियों के होने का दावा किया. जब सारी बातें तय हो गई और पुलिस टीम के सदस्य के पास सबूत आ गए तो उसने अपने टीम के सदस्यों को इशारा कर दिया. टीम के बाकी के सदस्य वहां पहुंच गए और दलाली कर रही महिला को धर दबोचा. महिला के कब्जे से लड़कियों को छुड़ाया गया. दलाल महिला के खिलाफ चितलसर पुलिस थाने में पिटा कानून के तहत मामला दर्ज किया गया. छुड़ाई गईं दो महिलाओं को ठाणे के मानपाड़ा के सेफ्टी होम में रखा गया है. पूछताछ में इन दोनों लड़कियों ने बताया कि वे कुछ टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज में सहयोगी कलाकार के तौर पर काम कर चुकी हैं.

Share News on Social Media

Read Previous

मिशन 2024 में जुटे पीएम मोदी और शाह, खरमास के बाद होगा केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल

Read Next

गंगोत्री धाम में बर्फबारी शुरू उत्तर कश्‍मीर में पारा लुढ़का बर्फ की सफेद चादर में ल‍िपटी घाटी