Breaking News :

Bhilai 3 News-भारतीय जनता युवा मोर्चा चरोदा मंडल ने भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में निकाली मोटर साइकिल रैली…भिलाई तीन चरोदा के हर गली मोहल्ले तक पहुंची प्रचार रैली…बना माहौल

Big Breaking-पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से लडेंगे लोकसभा चुनाव, दुर्ग से राजेंद्र साहू तो दुर्ग के सांसद रहे ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से दिया टिकट, कोरबा से सरोज पाण्डेय के मुकाबला डॉ ज्योत्सना महंत

Politics News-भाजपा भिलाई जिला अध्यक्ष वर्मा ने की कार्यकारिणी घोषित, प्रेमलाल साहू व बिजेन्द्र सिंह बनाए गए महामंत्री, रेखराम बंछोर, राम उपकार तिवारी, मनीष अग्रवाल को उपाध्यक्ष, विनोद सिंह व कन्हैया लाल सोनी संभालेंगे कोष की जिम्मेदारी

Dial 100 News-वैशाली नगर विधानसभा के सभी शासकीय स्कूल और कॉलेज में लगेगा सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विधायक रिकेश सेन ने की घोषणा, कहा- 15 दिन के भीतर लगनी शुरू हो जाएंगी मशीनें…प्राइवेंट स्कूल व कॉलेजों को भी दिया जाएगा निर्देश

Big Politics News- दमदार घोषणा पत्र और लोकप्रियता के चलते फिर से रिपीट हुए दुर्ग सांसद विजय बघेल, संतोष पाण्डेय भी राजनांदगांव से रिपीट… बृजमोहन अग्रवाल के नाम ने चौकाया, रायपुर से बने भाजपा प्रत्याशी…कोरबा से सरोज पाण्डेय

Dial 100 News-भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन और ट्रेफिक पुलिस की एक और मानवीय पहल…ट्रांसपोर्ट नगर स्थित स्व.बीरा सिंह चौक पर वितरित किया निशुल्क हेलमेट…लोगों को दी ट्रेफिक रुल्स का पालन करने की समझाईश

Mla Rikesh Sen- ने विधानसभा में उठा 293 प्लाट आवंटन का मामला,नगरीय निकाय मंत्री ने कलेक्टर को किया अधिकृत, प्लाटधारियों की समस्याओं को निराकरण जल्द

Big News-राहत भरी खबर- डबरा पारा फ्लाईओवर में घंटे भर के लिए हुआ ट्रायल रन, दुर्ग से रायपुर की दिशा में गुजरी सभी तरह की वाहन, दो दिन बाद दोनों तरफ से शुरू हो जाएगी आवाजाही, मार्च में शुरू होगा कुम्हारी का फ्लाईओवर

Big News-विधानसभा में हाउसिंग बोर्ड के 724 कंडम मकानों के मामले में विधायक ने कराया ध्यानाकार्षण, औद्योगिक क्षेत्र में डीआईसी की सैकड़ों एकड़ जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग…पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रिकेश सेन की मांग पर ली चुटकी…कहा आप तो बुलडोजर बाबा…ले जाइए बुलडोजर तोड़ दीजिए कब्जा…

Big News-जामुल में तीन दिवसीय हिन्दू राष्ट्रधर्म सभा, शंकराचार्य जी के आगमन एवं सफल आयोजन हेतु शुरू हुआ भव्य अनुष्ठान, हनुमान चालीसा का पाठ, देव ग्राम के सभी देवी देवता का आह्वान कर आयोजन को सफल बनाने सामूहिक प्रार्थना…जानिेए कब क्या क्या आयोजन

July 6, 2024

हर हाथ में मोबाईल का फायदा उठा रहे हैं फिल्म निर्माता, “आश्रम” के बाद “पौरुषपुर” जैसी बोल्ड और इंटिमेट वेव सीरीज!

श्री राम शुक्ला
9131444154

सोशल मीडिया के माध्यम से अब फिल्म निर्माताओं ने शायद इन आठ नौ महीने में भारतीयों की मनोदशा को पढ़ लिया है और एक से एक बढ़ कर ऐसी सेक्स वेव सीरीज निकाल रहें है कि आप दूसरे काम भूल कर केवल दिन भर इसी में लगे रहेंगे। मोबाईल हाथ में है। अब क्या है खुल कर वह परोशा जा रहा है जो अब तक छुपा कर दिखाया जा रहा था। “भौकाल” वेव सीरीज आदि के सफलता के बाद (जिसमें एक भी अश्लीलता नहीं थी) प्रकाश झा की बाबी देओल अभिनीत “आश्रम” ने तो इंटिमेंट के सारे रिकार्ड ही तोड़ दिये और विवादों में रह लोकप्रियता हाशिल कर अब तीसरी वेव सीरीज को भी लाया जा रहा है। इसी कड़ी में एकता कपूर की “पौरुषपुर” “आश्रम” को भी पीछे छोड़ दिया है। पर यह होड़ भारतीय दर्शकों को कहाँ लेकर जायेगी इसका भगवान ही मालिक है। क्योंकि इनमें जवान तो हैं ही, बूढ़ों के साथ नाबालिकों की संख्या भी कम नहीं है। यानी हर हाथ में मोबाईल का फायदा भारतीय फिल्म निर्माता उठाना सीख गये हैं। देखना होगा कि क्या यह वेव सीरीज भी विवादों का स्वरुप लेकर लोकप्रियता हाशिल करेगी और फिर इसके बाद कोई और वेव सीरीज आयेगी जो इससे दो कदम आगे होगी। क्या ऐसी सेक्सफुल वेव सिरीजों पर भारत सरकार का कोई मापदण्ड है या नहीं बनाया जाना चाहिये?

आश्रम के बाद क्या  “पौरुषपुर” जैसी बोल्ड और इंटिमेट वेब सीरीज के लिए तैयार हैं भारतीय दर्शक?

सेक्स / इंटिमेट सीन्स (Sex / Intimate Scenes) की भरमार लिए हुए एकता कपूर की पौरुषपुर वेव सीरीज 29 दिसंबर को Zee5 Alt Balaji पर रिलीज हो रही है. इस वेब सीरीज में ऐसा बहुत कुछ है जिसकी कल्पना एक दर्शक के रूप में शायद ही हमने कभी की हो.
भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic In India) के आगमन ने भारतीय सिनेमा को बदल कर रख दिया है. दर्शक उन फिल्मों और वेब सीरीज को हाथों हाथ ले रहे हैं जिनका कंटेंट अलग हो. होड़ सबसे आगे निकलने की है तो निर्माता निर्देशक भी कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं और अपने को सफल बनाने के लिए साम दाम दंड भेद सब एक करते नजर आ रहे हैं. सेक्स / इंटिमेट सीन इसी कड़ी का हिस्सा है और कैसे इसे प्रोड्यूसर डायरेक्टर कैश कर रहे हैं गर जो इस बात को समझना हो तो हम 29 दिसंबर को Zee5 Alt Balaji पर रिलीज हो रही पौरुषपुर वेव सीरीज से समझ सकते हैं. बोल्ड सीन्स से भरपूर एकता कपूर की इस वेब सीरीज में ऐसा बहुत कुछ है जिसकी कल्पना एक दर्शक के रूप में शायद ही हमने कभी की हो.

जैसा कि हम बता चुके हैं एकता की ये सीरीज न केवल अपनी तरह का एक नया एक्सपेरिमेंट है बल्कि तमाम इंटिमेंट सीन्स से भरपूर है तो बड़ा सवाल यही है कि क्या हिंदुस्तानी दर्शक ऐसी सीरीज के लिए तैयार है? आगे कुछ और बात करने से पहले हमारे लिए इस सीरीज और इस सीरीज के कंटेंट पर बात करना इसलिए भी जरूरी है क्यों कि OTT पर लगातार अश्लीलता फैलाने के आरोप लग रहे हैं.

वेब सीरीज पौरुषपुर में ऐसा कुछ है जो दर्शकों को हैरत में डाल देगा. ऐसे तमाम सिनेप्रेमी हैं जो OTT के विरोध में हैं और जिनका मानना यही है कि OTT के जरिये एंटरटेनमेंट के नाम पर बस केवल एक घिनौना मजाक किया जा रहा है जो कि सिनेमा और मनोरंजन के लिहाज से कहीं से भी सही नहीं है.

बात पौरुषपुर वेव सीरीज की चल रही है तो भले ही इसमें एक से एक मंझे हुए कलाकार हों लेकिन इसका कंटेंट ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि इसे परिवार के साथ बैठकर देखा जाए.

क्या है पौरुषपुर वेव सीरीज की स्टोरी में ?
पौरुषपुर zee5 और Alt Balaji पर रिलीज होने वाली एक ओरिजिनल पीरियड ड्रामा सीरीज है. जो कि 29 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. कहानी राजा भद्रप्रताप सिंह के इर्द गिर्द घूमती है जो कि एक अय्याश राजा है. राजा का मानना है कि महिलाएं केवल और केवल भोग की वस्तु है जिन्होंने धरती पर जन्म ही पुरुषों की शारीरिक भूख को संतुष्ट करने के लिए लिया है. राजा अपनी सेक्स की चाहत पूरी करने के लिए कई महिलाओं से शादी करता है. सीरीज प्यार वासना, अय्याशी और बदले पर केंद्रित है. इसमें स्त्री अस्मिता को भी एक बड़े मुद्दे की तरह पेश किया गया है. चूंकि सीरीज का बैकड्रॉप 16 वीं शताब्दी है, दर्शक इसमें महिलाओं के मद्देनजर ऐसी तमाम चीजें देखेंगे जो उनकी कल्पना से परे होगा.

कौन कौन से एक्टर्स बने हैं पौरुषपुर वेव सीरीज की शान
जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं इस सीरीज में दर्शक एक से एक दिग्गजों को अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाते हुए दिखेंगे. बात एक्टर्स की हो तो अनु कपूर अय्याश राजा भद्रप्रताप की भूमिका में हैं तो वहीं रानी मीरावती का किरदार निभाया है शिल्पा शिंदे ने. जिन्होंने इस सीरीज को और ज्यादा उत्तेजक बनाने के लिए तमाम बोल्ड सीन्स दिए हैं. इसके अलावा मिलिंद सोमन शहीर शेख, अनंत वी जोशी पॉलोमी दास भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. बताते चलें कि इस सीरीज का सबसे दिलचस्प कैरेक्टर मिलिंद सोमन हैं जिन्होंने एक ट्रांसजेंडर बोरिस का किरदार निभाया है. सीरीज में जिस तरह की एक्टिंग मिलिंद ने की है वो मन मोह लेने वाली है.

दर्शकों से सवाल अब भी बरकरार है.
जैसा कि हम ऊपर बता चुके हैं सीरीज Zee5 और Alt Balaji पर 29 दिसंबर को रिलीज हो रही है बड़ा सवाल ये है कि क्या भारतीय दर्शक इतने परिपक्व हैं कि वो इस सीरीज और इसके कंटेंट को पचा ले जाएंगे? चूंकि सीरीज आने में अभी वक़्त है मगर जब हम सोशल मीडिया का रुख करते हैं तो वहां पर दर्शक दो वर्गों में बंटा है. एक वर्ग जहां इस नग्नता और अश्लीलता को वक़्त की ज़रूरत बता रहा है तो दूसरा वर्ग खुल कर इस सीरीज के विरोध में सामने आया है. ये वर्ग इस सीरीज और इस तरह की अन्य सीरीज को भारतीय संस्कृति के खिलाफ मानता है और साथ ही ये भी कहता है कि ऐसी सीरीज एक देश के रूप में भारत और उसकी संस्कृति की गलत छवि विश्व पटल पर पेश करती हैं.
सीरीज को लेकर सवाल तमाम हैं जवाब के लिए बस हमें आने वाले वक़्त का इंतजार करना होगा। वक़्त ही इस बदलते हुए सिनेमा के स्वरुप और दर्शकों के टेस्ट का फैसला कर एक निर्णायक भूमिका अदा करेगा.

                                          Advertisement

Share News on Social Media

Read Previous

दो साल बेमिसाल…जो आज तक किसी सरकार ने नहीं सोचा था, वो छत्तीसगढ़ की सरकार ने कर दिखाया। गांव, गोबर, गाय, खेत, खलिहान, किसान वाली इस सरकार के दो साल के कार्यकाल पर एक नजर

Read Next

मध्यप्रदेश का शहडोल जिला और पंडित शंभू प्रसाद शुक्ल एक परिचय!