Breaking News :

Bhilai 3 News-भारतीय जनता युवा मोर्चा चरोदा मंडल ने भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में निकाली मोटर साइकिल रैली…भिलाई तीन चरोदा के हर गली मोहल्ले तक पहुंची प्रचार रैली…बना माहौल

Big Breaking-पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से लडेंगे लोकसभा चुनाव, दुर्ग से राजेंद्र साहू तो दुर्ग के सांसद रहे ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से दिया टिकट, कोरबा से सरोज पाण्डेय के मुकाबला डॉ ज्योत्सना महंत

Politics News-भाजपा भिलाई जिला अध्यक्ष वर्मा ने की कार्यकारिणी घोषित, प्रेमलाल साहू व बिजेन्द्र सिंह बनाए गए महामंत्री, रेखराम बंछोर, राम उपकार तिवारी, मनीष अग्रवाल को उपाध्यक्ष, विनोद सिंह व कन्हैया लाल सोनी संभालेंगे कोष की जिम्मेदारी

Dial 100 News-वैशाली नगर विधानसभा के सभी शासकीय स्कूल और कॉलेज में लगेगा सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विधायक रिकेश सेन ने की घोषणा, कहा- 15 दिन के भीतर लगनी शुरू हो जाएंगी मशीनें…प्राइवेंट स्कूल व कॉलेजों को भी दिया जाएगा निर्देश

Big Politics News- दमदार घोषणा पत्र और लोकप्रियता के चलते फिर से रिपीट हुए दुर्ग सांसद विजय बघेल, संतोष पाण्डेय भी राजनांदगांव से रिपीट… बृजमोहन अग्रवाल के नाम ने चौकाया, रायपुर से बने भाजपा प्रत्याशी…कोरबा से सरोज पाण्डेय

Dial 100 News-भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन और ट्रेफिक पुलिस की एक और मानवीय पहल…ट्रांसपोर्ट नगर स्थित स्व.बीरा सिंह चौक पर वितरित किया निशुल्क हेलमेट…लोगों को दी ट्रेफिक रुल्स का पालन करने की समझाईश

Mla Rikesh Sen- ने विधानसभा में उठा 293 प्लाट आवंटन का मामला,नगरीय निकाय मंत्री ने कलेक्टर को किया अधिकृत, प्लाटधारियों की समस्याओं को निराकरण जल्द

Big News-राहत भरी खबर- डबरा पारा फ्लाईओवर में घंटे भर के लिए हुआ ट्रायल रन, दुर्ग से रायपुर की दिशा में गुजरी सभी तरह की वाहन, दो दिन बाद दोनों तरफ से शुरू हो जाएगी आवाजाही, मार्च में शुरू होगा कुम्हारी का फ्लाईओवर

Big News-विधानसभा में हाउसिंग बोर्ड के 724 कंडम मकानों के मामले में विधायक ने कराया ध्यानाकार्षण, औद्योगिक क्षेत्र में डीआईसी की सैकड़ों एकड़ जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग…पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रिकेश सेन की मांग पर ली चुटकी…कहा आप तो बुलडोजर बाबा…ले जाइए बुलडोजर तोड़ दीजिए कब्जा…

Big News-जामुल में तीन दिवसीय हिन्दू राष्ट्रधर्म सभा, शंकराचार्य जी के आगमन एवं सफल आयोजन हेतु शुरू हुआ भव्य अनुष्ठान, हनुमान चालीसा का पाठ, देव ग्राम के सभी देवी देवता का आह्वान कर आयोजन को सफल बनाने सामूहिक प्रार्थना…जानिेए कब क्या क्या आयोजन

July 1, 2024

राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना, 920 रोगियों का आयुष विभाग द्वारा हुआ इलाज, दुर्ग में हुआ आयोजन

भिलाई । राष्ट्रीय आयुष स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत जन सामान्य को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने 15 जनवरी को जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन गुजराती धर्मशाला दुर्ग में किया गया। यह शिविर का 11 वर्ष है।
जिला आयुर्वेद अधिकारी दुर्ग डाक्टर एचएल पटेल के मार्गदर्शन एवं डॉ अमित कुमार द्विवेदी जिला शिविर प्रभारी के सहयोग से आयोजित जिला स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक अरुण वोरा थे। अध्यक्षता महापौर धीरज बाकलीवाल ने की। विशेष अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, नारायण भाई राठौर, पार्षद मोहम्मद अब्दुल गनी उपस्थित रहे।
धीरज बाकलीवाल ने इस आयोजन की प्रशंसा की एवं उनके द्वारा इस प्रकार के आयोजन हेतु निस्वार्थ भावना से निशुल्क भवन उपलब्ध कराकर पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही। प्रतिमा चंद्राकर ने आयुर्वेद औषधियों के द्वारा निरोग रहने औषधियों से होने वाले लाभ तथा आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा से होने वाले दीर्घकालीन स्वास्थ्य लाभ के महत्व पर प्रकाश डाला। सुबह बजे से शाम चार बजे तक आयोजित आयुष स्वास्थ्य मेला में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहे। इस स्वास्थ्य मेले में विभिन्ना प्रकार के रोगों जैसे सर्दी, बुखार, कमजोरी, चर्म रोग, खांसी, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, रक्ताल्पता का उपचार किया गया। साथ ही निशुल्क औषधियां वितरित की गई। कोविड-19 से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष क्वाथ पिलाया गया तथा होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का निशुल्क वितरण किया गया।
शिविर में होम्योपैथिक182 रोगी तथा आयुर्वेद 738 के इस प्रकार कुल 920 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लेकर औषधियां प्राप्त की एवं आयुर्वेद के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
स्वास्थ्य मेला प्रभारी डॉ अमित द्विवेदी सहित आयुर्वेद चिकित्सक डाक्टर एनडी वमा,र् डा जया साहू,डा. पार्वती कुर्रे, डां नम्रता यादव, डा. अर्पिता शर्मा, डा. अंबिका ठाकुर, डा. डोमन लाल चतुर्वेदी, सुकांत भूनिया होम्योपैथिक चिकित्सा डा मोनिका चावला, डा शिवानी सिंह, सौरभ पांडे,गजानन सिन्हा मनीराम सिन्हा, मंजू बाला, खिलेश देशमुख,कुुसुमलता चौबे, शत्रुघ्न पारकर, प्रकाश सिंह, ज्ञान देवी पैकरा, सचिन शर्मा, भिलेंद्र वर्मा, धनेश्वर वर्मा, जय कोठारी, तोरण ठाकुर एवं कार्यालय के समस्त स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी

Advertisement

Share News on Social Media

Read Previous

134 राजनीतिक हत्याओं का शिकार हुई भाजपा, समर्पण व संघर्ष ने पहुंचाया सत्ता के नजदीक-कल्याण चौबे

Read Next

लोकार्पण समिति महिला समूहों को स्वरोजगार स्थापना , छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के प्रशिक्षण और बिक्री में सहायता देगी