Breaking News :

Bhilai 3 News-भारतीय जनता युवा मोर्चा चरोदा मंडल ने भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में निकाली मोटर साइकिल रैली…भिलाई तीन चरोदा के हर गली मोहल्ले तक पहुंची प्रचार रैली…बना माहौल

Big Breaking-पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से लडेंगे लोकसभा चुनाव, दुर्ग से राजेंद्र साहू तो दुर्ग के सांसद रहे ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से दिया टिकट, कोरबा से सरोज पाण्डेय के मुकाबला डॉ ज्योत्सना महंत

Politics News-भाजपा भिलाई जिला अध्यक्ष वर्मा ने की कार्यकारिणी घोषित, प्रेमलाल साहू व बिजेन्द्र सिंह बनाए गए महामंत्री, रेखराम बंछोर, राम उपकार तिवारी, मनीष अग्रवाल को उपाध्यक्ष, विनोद सिंह व कन्हैया लाल सोनी संभालेंगे कोष की जिम्मेदारी

Dial 100 News-वैशाली नगर विधानसभा के सभी शासकीय स्कूल और कॉलेज में लगेगा सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विधायक रिकेश सेन ने की घोषणा, कहा- 15 दिन के भीतर लगनी शुरू हो जाएंगी मशीनें…प्राइवेंट स्कूल व कॉलेजों को भी दिया जाएगा निर्देश

Big Politics News- दमदार घोषणा पत्र और लोकप्रियता के चलते फिर से रिपीट हुए दुर्ग सांसद विजय बघेल, संतोष पाण्डेय भी राजनांदगांव से रिपीट… बृजमोहन अग्रवाल के नाम ने चौकाया, रायपुर से बने भाजपा प्रत्याशी…कोरबा से सरोज पाण्डेय

Dial 100 News-भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन और ट्रेफिक पुलिस की एक और मानवीय पहल…ट्रांसपोर्ट नगर स्थित स्व.बीरा सिंह चौक पर वितरित किया निशुल्क हेलमेट…लोगों को दी ट्रेफिक रुल्स का पालन करने की समझाईश

Mla Rikesh Sen- ने विधानसभा में उठा 293 प्लाट आवंटन का मामला,नगरीय निकाय मंत्री ने कलेक्टर को किया अधिकृत, प्लाटधारियों की समस्याओं को निराकरण जल्द

Big News-राहत भरी खबर- डबरा पारा फ्लाईओवर में घंटे भर के लिए हुआ ट्रायल रन, दुर्ग से रायपुर की दिशा में गुजरी सभी तरह की वाहन, दो दिन बाद दोनों तरफ से शुरू हो जाएगी आवाजाही, मार्च में शुरू होगा कुम्हारी का फ्लाईओवर

Big News-विधानसभा में हाउसिंग बोर्ड के 724 कंडम मकानों के मामले में विधायक ने कराया ध्यानाकार्षण, औद्योगिक क्षेत्र में डीआईसी की सैकड़ों एकड़ जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग…पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रिकेश सेन की मांग पर ली चुटकी…कहा आप तो बुलडोजर बाबा…ले जाइए बुलडोजर तोड़ दीजिए कब्जा…

Big News-जामुल में तीन दिवसीय हिन्दू राष्ट्रधर्म सभा, शंकराचार्य जी के आगमन एवं सफल आयोजन हेतु शुरू हुआ भव्य अनुष्ठान, हनुमान चालीसा का पाठ, देव ग्राम के सभी देवी देवता का आह्वान कर आयोजन को सफल बनाने सामूहिक प्रार्थना…जानिेए कब क्या क्या आयोजन

July 1, 2024

संगठन विस्तार में लगी जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका दे गए सीएम भूपेश बघेल व एचएम ताम्रध्वज साहू अब बड़े चेहरों नेे भी पार्टी छोड़ी, कांग्रेस में हुए शामिल -सिर्फ जामुल व दुर्ग ग्रामीण में ही सिमटकर रह गया जोगी कांग्रेस

भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा मेंं मिली हार के बाद से जोगी कांग्रेस में टूटन जारी है। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जोगी कांग्रेस के कई बड़े चेहरे पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। 12 जनवरी को सीएम भूपेश बघेल, एचएम ताम्रध्वज साहू और झटका दे गए। जोगी कांग्रेस के 250 बड़े चेहरे कांग्रेस में शामिल हो गए।
जून 2017 को कांग्रेस से अलग होकर पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अजीत जोगी ने जनता कांग्रस छत्तीसगढ़ (जोगी) का गठन किया था। जोगी कांग्रेस के अस्तित्व में आते ही भाजपा और कांग्रेस में भगदड़ मच गई थी। अजीत जोगी ने पूरे छत्तीसगढ़ का दौरा कर बेहद मजबूत संगठन खड़ा किया था। दुर्ग भिलाई में भी कांग्रेस व भाजपा के कई बड़े चेहरे जोगी कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उस वक्त ऐसा लग रहा था कि विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस धमाल मचाएगी तथा तीसरी ताकत बनकर उभरेगी, पर ऐसा हो नहीं पाया। राजनीतिक जानकार बताते हैं कि विधानसभा चुनाव में अजीत जोगी ने बसपा से गठबंधन कर बड़ी गलती की। इसलिए भी पार्टी को चुनाव में ज्यादा सफलता नहीं मिली तथा पार्टी में टूट भी शुरू हो गई।

कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ज्यादा टूटी पार्टी
राज्य में 15 साल बाद कांग्रेस ने जबरदस्त वापसी की। पूर्ण बहुमत से सत्ता में आई। उसके बाद से जोगी कांग्रेस में भगदड़ शुरू हुई। दुर्ग जिले के सभी बड़े चेहरे एक-एक कर कांग्रेस में शामिल हो गए। सभी दुर्ग ग्रामीण व जामुल में पार्टी का थोड़ा बहुत अस्तित्व बचा रहा।

संगठन विस्तार को झटका
हाल ही में जोगी कांग्रेस ने संगठन विस्तार शुरू किया था। विस्तार शुरू हो पाता उससे पहले जोगी कांग्रेस के एक और बड़े चेहरे विनोद गुप्ता सहित 250 लोगों ने रिसाली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ले ली। इसमें मुख्य नाम नंदकिशोर गुप्ता, राजकुमार यादव, सतीश यादव, मोहम्मद रजा सिद्दीकी, कलीम खान, प्रवीण सोनी, संजय गुप्ता,अरुण सिंह,योगेश पासवान, रामा राव, केके बिसेन, यादव राव, पीआर साहू, बल्लू राम यादव, चंदू कमरथी, विलियम साहू, नियाज खान, अजय निर्मलकर, विनय बंसौड, प्रमोद स्वर्णकार,एनएस ठाकुर, कामेश बघेल, अजय साहू, धनेश्वर ठाकुर, भूपेन्द्र यादव, मिनेश सोनवानी,संतोष ठाकुर, मनोज सिन्हा, देव साहू, चेत्नय सिन्हा, तीर्थ देशमुख, मौनू ढिमर, अमित सोनवानी,ज्ञानेश्वर यादव,शोभा राम निषाद,यशवंत पारकार,अजीत साहू,भगेश्वर साहू, चिमन गायकवाड,चंदन कुर्रे, रोहित कुमार चंद्राकर,अजय अग्रवाल,राहुल यादव,लाला विश्वकर्मा,युसुफ खान,अस्लम खान,कवि राज,रवि यादव,कैलाश यादव,किशोर सोनी,राज कुमार चौधरी,उमा शंकर चौधरी,ललित यादव,योगेश रामटेके सहित कई नाम शामिल हैं।

Advertisement

 

Share News on Social Media

Read Previous

एक महीने में ही बिखरी सी नजर आने लगी भिलाई जिला भाजपा, मौन टकराव शुरू

Read Next

134 राजनीतिक हत्याओं का शिकार हुई भाजपा, समर्पण व संघर्ष ने पहुंचाया सत्ता के नजदीक-कल्याण चौबे