Breaking News :

Bhilai 3 News-भारतीय जनता युवा मोर्चा चरोदा मंडल ने भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में निकाली मोटर साइकिल रैली…भिलाई तीन चरोदा के हर गली मोहल्ले तक पहुंची प्रचार रैली…बना माहौल

Big Breaking-पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से लडेंगे लोकसभा चुनाव, दुर्ग से राजेंद्र साहू तो दुर्ग के सांसद रहे ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से दिया टिकट, कोरबा से सरोज पाण्डेय के मुकाबला डॉ ज्योत्सना महंत

Politics News-भाजपा भिलाई जिला अध्यक्ष वर्मा ने की कार्यकारिणी घोषित, प्रेमलाल साहू व बिजेन्द्र सिंह बनाए गए महामंत्री, रेखराम बंछोर, राम उपकार तिवारी, मनीष अग्रवाल को उपाध्यक्ष, विनोद सिंह व कन्हैया लाल सोनी संभालेंगे कोष की जिम्मेदारी

Dial 100 News-वैशाली नगर विधानसभा के सभी शासकीय स्कूल और कॉलेज में लगेगा सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विधायक रिकेश सेन ने की घोषणा, कहा- 15 दिन के भीतर लगनी शुरू हो जाएंगी मशीनें…प्राइवेंट स्कूल व कॉलेजों को भी दिया जाएगा निर्देश

Big Politics News- दमदार घोषणा पत्र और लोकप्रियता के चलते फिर से रिपीट हुए दुर्ग सांसद विजय बघेल, संतोष पाण्डेय भी राजनांदगांव से रिपीट… बृजमोहन अग्रवाल के नाम ने चौकाया, रायपुर से बने भाजपा प्रत्याशी…कोरबा से सरोज पाण्डेय

Dial 100 News-भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन और ट्रेफिक पुलिस की एक और मानवीय पहल…ट्रांसपोर्ट नगर स्थित स्व.बीरा सिंह चौक पर वितरित किया निशुल्क हेलमेट…लोगों को दी ट्रेफिक रुल्स का पालन करने की समझाईश

Mla Rikesh Sen- ने विधानसभा में उठा 293 प्लाट आवंटन का मामला,नगरीय निकाय मंत्री ने कलेक्टर को किया अधिकृत, प्लाटधारियों की समस्याओं को निराकरण जल्द

Big News-राहत भरी खबर- डबरा पारा फ्लाईओवर में घंटे भर के लिए हुआ ट्रायल रन, दुर्ग से रायपुर की दिशा में गुजरी सभी तरह की वाहन, दो दिन बाद दोनों तरफ से शुरू हो जाएगी आवाजाही, मार्च में शुरू होगा कुम्हारी का फ्लाईओवर

Big News-विधानसभा में हाउसिंग बोर्ड के 724 कंडम मकानों के मामले में विधायक ने कराया ध्यानाकार्षण, औद्योगिक क्षेत्र में डीआईसी की सैकड़ों एकड़ जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग…पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रिकेश सेन की मांग पर ली चुटकी…कहा आप तो बुलडोजर बाबा…ले जाइए बुलडोजर तोड़ दीजिए कब्जा…

Big News-जामुल में तीन दिवसीय हिन्दू राष्ट्रधर्म सभा, शंकराचार्य जी के आगमन एवं सफल आयोजन हेतु शुरू हुआ भव्य अनुष्ठान, हनुमान चालीसा का पाठ, देव ग्राम के सभी देवी देवता का आह्वान कर आयोजन को सफल बनाने सामूहिक प्रार्थना…जानिेए कब क्या क्या आयोजन

July 3, 2024

एक महीने में ही बिखरी सी नजर आने लगी भिलाई जिला भाजपा, मौन टकराव शुरू

-महामंत्री को दरकिनार करने की कोशिश
-हर मंच पर सरोज समर्थकों का कब्जा

भिलाई । भाजपा भिलाई जिला का विवाद सुलझने के बजाए और उलझता दिख रहा है। दरअसल प्रदेश संगठन ने गुटीय संतुलन बनाए रखने के लिए अध्यक्ष व महामंत्री अलग-अलग खेमे से बनाए थे,जो अब असफल होती दिख रही है।

भिलाई जिला में कब्जे के लिए भिलाई भाजपा में डेढ़ साल तक घमासान चला था। राज्यसभा सदस्य सरोज पाण्डेय व लोकसभा सदस्य विजय बघेल समर्थक भिलाई जिला अध्यक्ष की दावेदारी कर रहे थे। इसी वजह से मामला डेढ़ साल तक लटक गया। नए प्रदेश प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्ति के बाद भिलाई जिला भाजपा पर फैसला हो सका।

इस तरह की साधने की थी कोशिश
प्रदेश संगठन ने दोनों गुटो में समन्वय व तालमेल बनाए रखने के लिए गुटीय संतुलन की रणनीति बनाई थी। इसके तहत राज्यसभा सदस्य सरोज पाण्डेय खेमे के वीरेंद्र साहू को जिला अध्यक्ष तथा लोकसभा सदस्य विजय बघेल खेमे के शंकर लाल देवांगन को महामंत्री बना दिया था, पर समन्वय व गुटीय तालमेल की रणनीति गड़बड़ होती दिख रही है।

दिखने लगा बिखराव
भिलाई जिला भाजपा में बिखराव अब साफ नजर आने लगा है। जिला अध्यक्ष की अगुवाई में सांसद सरोज पाण्डेय खेमा अलग चल रहा है। भिलाई जिला भाजपा की कार्यकारिणी बनाने की तैयारी भी शुरू हो गई है। चाहे प्रदेश अध्यक्ष का आगमन हो, परिक्षण शिविर का समापन हो, या फिर जिला प्रभारी की पत्रवार्ता हो कहीं भी जिला महामंत्री को नहीं बुलाया जा रहा है।

उपेक्षा का दर्द झेल रहे हैं महामंत्री
पूर्व साडा सदस्य शंकरलाल देवांगन जनसंघ के समय से पार्टी से जुड़े है। 1973 में उन्हें जनसंघ सुपेला वार्ड इकाई का अध्यक्ष बनाया गया था। वे 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना काल से जुड़े हुए हैं। भिलाई जिला भाजयुमो के प्रथम अध्यक्ष रहे शंकर देवांगन को भिलाई जिला भाजपा की कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण स्थान मिलता रहा। भिलाई की राजनीति में अजातशत्रु की उपाधि रखने वाले शंकर लाल देवांगन महामंत्री बनाए जाने के बाद अपनी उपेक्षा से दुखी तो हैं, पर पार्टी लाइन के खिलाफ नहीं जाना चाहते। संघ से समर्पण सीखने वाले देवांगन कहते हैं कि वे तालमेल बनाकर निकाय चुनाव में बेहतर परिणाम का प्रयास करेंगे।
-हमने संघ से समर्पण सीखा है। शुरू से भाजपा के कर्मठ सिपाही रहे हैं। अभी निकाय चुनाव में बेहतर परिणाम हम सबकी प्राथमिकता है।

शंकर लाल देवांगन, महामंत्री
भिलाई जिला भाजपा

Advertisement

 

Share News on Social Media

Read Previous

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री बाबा गुरु घासीदास जयंती और गुरुपर्व कार्यक्रम में हुए शामिल

Read Next

संगठन विस्तार में लगी जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका दे गए सीएम भूपेश बघेल व एचएम ताम्रध्वज साहू अब बड़े चेहरों नेे भी पार्टी छोड़ी, कांग्रेस में हुए शामिल -सिर्फ जामुल व दुर्ग ग्रामीण में ही सिमटकर रह गया जोगी कांग्रेस