Breaking News :

Bhilai 3 News-भारतीय जनता युवा मोर्चा चरोदा मंडल ने भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में निकाली मोटर साइकिल रैली…भिलाई तीन चरोदा के हर गली मोहल्ले तक पहुंची प्रचार रैली…बना माहौल

Big Breaking-पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से लडेंगे लोकसभा चुनाव, दुर्ग से राजेंद्र साहू तो दुर्ग के सांसद रहे ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से दिया टिकट, कोरबा से सरोज पाण्डेय के मुकाबला डॉ ज्योत्सना महंत

Politics News-भाजपा भिलाई जिला अध्यक्ष वर्मा ने की कार्यकारिणी घोषित, प्रेमलाल साहू व बिजेन्द्र सिंह बनाए गए महामंत्री, रेखराम बंछोर, राम उपकार तिवारी, मनीष अग्रवाल को उपाध्यक्ष, विनोद सिंह व कन्हैया लाल सोनी संभालेंगे कोष की जिम्मेदारी

Dial 100 News-वैशाली नगर विधानसभा के सभी शासकीय स्कूल और कॉलेज में लगेगा सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विधायक रिकेश सेन ने की घोषणा, कहा- 15 दिन के भीतर लगनी शुरू हो जाएंगी मशीनें…प्राइवेंट स्कूल व कॉलेजों को भी दिया जाएगा निर्देश

Big Politics News- दमदार घोषणा पत्र और लोकप्रियता के चलते फिर से रिपीट हुए दुर्ग सांसद विजय बघेल, संतोष पाण्डेय भी राजनांदगांव से रिपीट… बृजमोहन अग्रवाल के नाम ने चौकाया, रायपुर से बने भाजपा प्रत्याशी…कोरबा से सरोज पाण्डेय

Dial 100 News-भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन और ट्रेफिक पुलिस की एक और मानवीय पहल…ट्रांसपोर्ट नगर स्थित स्व.बीरा सिंह चौक पर वितरित किया निशुल्क हेलमेट…लोगों को दी ट्रेफिक रुल्स का पालन करने की समझाईश

Mla Rikesh Sen- ने विधानसभा में उठा 293 प्लाट आवंटन का मामला,नगरीय निकाय मंत्री ने कलेक्टर को किया अधिकृत, प्लाटधारियों की समस्याओं को निराकरण जल्द

Big News-राहत भरी खबर- डबरा पारा फ्लाईओवर में घंटे भर के लिए हुआ ट्रायल रन, दुर्ग से रायपुर की दिशा में गुजरी सभी तरह की वाहन, दो दिन बाद दोनों तरफ से शुरू हो जाएगी आवाजाही, मार्च में शुरू होगा कुम्हारी का फ्लाईओवर

Big News-विधानसभा में हाउसिंग बोर्ड के 724 कंडम मकानों के मामले में विधायक ने कराया ध्यानाकार्षण, औद्योगिक क्षेत्र में डीआईसी की सैकड़ों एकड़ जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग…पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रिकेश सेन की मांग पर ली चुटकी…कहा आप तो बुलडोजर बाबा…ले जाइए बुलडोजर तोड़ दीजिए कब्जा…

Big News-जामुल में तीन दिवसीय हिन्दू राष्ट्रधर्म सभा, शंकराचार्य जी के आगमन एवं सफल आयोजन हेतु शुरू हुआ भव्य अनुष्ठान, हनुमान चालीसा का पाठ, देव ग्राम के सभी देवी देवता का आह्वान कर आयोजन को सफल बनाने सामूहिक प्रार्थना…जानिेए कब क्या क्या आयोजन

July 6, 2024

छत्तीसगढ़ी फिल्मोंं में भिलाई की शान है यह दाढ़ी वाला शख्स, जानिये कौन है त्रिलोक तिवारी।। जिसने छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग में छोड़ रखी है एक अलग छाप…मोर छईया भुईया से की थी शुरूआत…देखिए वीडियो

सन 2000…। नई सदी का पहला साल। यह साल कई सौगात लेकर आया था। पृथक छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की अपार खुशियों का साल। इसी साल एक सुपर डुपर हिट फिल्म आई थी। मोर छईया भुईया। जिसने तमाम रिकार्ड ध्वस्त कर दिए थे। फिल्म नदिया के पार की याद दिला गई। कही देबे संदेश के अर्से बाद कोई छत्तीसगढ़ फिल्म आई थी। जिसने पूरे छत्तीसगढ़ में धूम मचा दी। लोग दुर्ग के शारदा टाकीज में गांव-गांव से फिल्म देखने आते थे। बैलगाड़ी में बैठकर आते थे, रात दुर्ग में रुकते, सुबह फिल्म देखकर लौट जाते।
फिल्म को भानुप्रतापुर निवासी सतीश जैन ने निर्देशित किया था। तब सतीश जैन मुंबई से लौटकर आए थे। काफी साल तक डेविड धवन के अस्टिेंट रहे। लिहाजा मोर छईया भुईया में डेविड धवन की छाप थी। एक मामूली सेल्समेन अनुज शर्मा को उन्होंने छत्तीसगढ़ का गोविंदा बना दिया।
इस फिल्म की ज्यादातर शुटिंग भिलाई में हुई थी। इस वीडियों में जो दाढ़ी व चश्मे में जो शख्स दिखाई दे रहा है वह भिलाई हुडको निवासी त्रिलोक तिवारी है। त्रिलोक भाई का बचपन से ही फिल्म, ड्रामा आदि में इंट्रेस्ट रहा। त्रिलोक तिवारी इस एतिहासिक फिल्म से इत्तफाकन जुड़े।। दरअसल मैत्री गार्डन में फिल्म की शुटिंग के लिए परमिशन नहीं मिल रही थी। किसी ने त्रिलोक तिवारी का नाम सुझाया। त्रिलोक तिवारी ने बीएसपी से परमिशन दिला दिया। तब से वे फिल्म के डायरेक्टर सतीश जैन के खास हो गए। लिहाजा सतीश जैन ने उन्हें प्रोडक्शन मैनेजर बना दिया।
ऐसे मिला यह रोल…
त्रिलोक तिवारी बताते हैं कि कॉलेज स्टूडेंट वाला यह रोल किसी और को करना था। उस दिन वह आया नहीं। लिहाजा सतीश जैन के कहने पर यह रोल उन्होंने किया। कालेज स्टूडेंट के इस छोटे से रोल ने उन्हें भिलाई-दुर्ग में काफी प्रसिद्धी दिलाई। फिल्म में भिलाई के और भी कलाकर थे। निशा गौतम, अनिल शर्मा, सुरेश गोंडले, धर्मेंद्र चौबे, ललित उपाध्याय आदि।
ऐसे हुई पक्की दोस्ती
साल 2001 में हम लोगों ने भिलाई तीन के जनता स्कूल में आवाम सांस्कृतिक मंच के बैनर तले मिस्टर एवं मिस भिलाई प्रतियोगिता का आयोजन किया था। मुख्य अतिथि तत्तकालीन पालिका अध्यक्ष विजय बघेल तथा भाजपा चरोदा मंडल अध्यक्ष शशिकांत बघेल थे। कार्यक्रम के पूर्व मैंने अपने सीनियर पत्रकार राजकुमार सोनी से आग्रह किया था कि कार्यक्रम में मोर छईया भुईया के ज्यादा से ज्यादा कलाकार आना चाहिए। उन्होंने मेरा परिचय त्रिलोक तिवारी व धर्मेंद्र चौबे से करा दिया। त्रिलोक तिवारी ने मिस्टर एवं मिस भिलाई का कांसेप्ट बहुत पसंद आया। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए बहुत मदद की। अनुज शर्मा व सेकंड लीड हीरो को छोड़ लगभग सारे कलाकारों को भिलाई तीन ले आए।
मिस्टर एवंं मिस भिलाई कार्यक्रम तथा मोर छाईया भुईया के कलाकारों को देखने के लिए जनता स्कूल में रिकार्ड तोड़ भीड़ उमड़ी। वह अपने आप में एक इतिहास है।
उसके बाद त्रिलोक तिवारी से रोजाना मिलना होता रहा। कभी टेली फिल्म की योजना बनी तो कभी क्राइम स्टोरी पर सीरियल बनाने को लेकर। सिर्फ योजना ही बनी उस पर अमल नहीं हो पाया, पर दोस्ती चलती रही। आज भी। इस बीच त्रिलोक तिवारी छत्तीसगढ़ी फिल्म के निर्देशक बन गए। उन्होंने हाल ही में एक जबर्दस्त फिल्म बनाई सनम रे। मुझे त्रिलोक भाई अक्सर कहते हैं कि कोई अच्छी कहानी और बैनर हाथ लगा तो तुझे एक स्मार्ट विलेन का रोल दूंगा। उन्हें मैं कभी हीरो नजर नहीं आया।
उम्मीद तो है कि त्रिलोक भाई जल्द ही मुझे कोई छत्तीसगढ़ी फिल्म में विलेन का रोल जरुर देंगे।
संतोष यादव, भिलाई

 

Advertisement

 

Share News on Social Media

Read Previous

अर्णव पत्रकार नहीं- सीएम भूपेश बघेल

Read Next

शिल्पकारों के सपने हो रहे साकार: मंत्री गुरु रूद्रकुमार