Breaking News :

Bhilai 3 News-भारतीय जनता युवा मोर्चा चरोदा मंडल ने भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में निकाली मोटर साइकिल रैली…भिलाई तीन चरोदा के हर गली मोहल्ले तक पहुंची प्रचार रैली…बना माहौल

Big Breaking-पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से लडेंगे लोकसभा चुनाव, दुर्ग से राजेंद्र साहू तो दुर्ग के सांसद रहे ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से दिया टिकट, कोरबा से सरोज पाण्डेय के मुकाबला डॉ ज्योत्सना महंत

Politics News-भाजपा भिलाई जिला अध्यक्ष वर्मा ने की कार्यकारिणी घोषित, प्रेमलाल साहू व बिजेन्द्र सिंह बनाए गए महामंत्री, रेखराम बंछोर, राम उपकार तिवारी, मनीष अग्रवाल को उपाध्यक्ष, विनोद सिंह व कन्हैया लाल सोनी संभालेंगे कोष की जिम्मेदारी

Dial 100 News-वैशाली नगर विधानसभा के सभी शासकीय स्कूल और कॉलेज में लगेगा सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विधायक रिकेश सेन ने की घोषणा, कहा- 15 दिन के भीतर लगनी शुरू हो जाएंगी मशीनें…प्राइवेंट स्कूल व कॉलेजों को भी दिया जाएगा निर्देश

Big Politics News- दमदार घोषणा पत्र और लोकप्रियता के चलते फिर से रिपीट हुए दुर्ग सांसद विजय बघेल, संतोष पाण्डेय भी राजनांदगांव से रिपीट… बृजमोहन अग्रवाल के नाम ने चौकाया, रायपुर से बने भाजपा प्रत्याशी…कोरबा से सरोज पाण्डेय

Dial 100 News-भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन और ट्रेफिक पुलिस की एक और मानवीय पहल…ट्रांसपोर्ट नगर स्थित स्व.बीरा सिंह चौक पर वितरित किया निशुल्क हेलमेट…लोगों को दी ट्रेफिक रुल्स का पालन करने की समझाईश

Mla Rikesh Sen- ने विधानसभा में उठा 293 प्लाट आवंटन का मामला,नगरीय निकाय मंत्री ने कलेक्टर को किया अधिकृत, प्लाटधारियों की समस्याओं को निराकरण जल्द

Big News-राहत भरी खबर- डबरा पारा फ्लाईओवर में घंटे भर के लिए हुआ ट्रायल रन, दुर्ग से रायपुर की दिशा में गुजरी सभी तरह की वाहन, दो दिन बाद दोनों तरफ से शुरू हो जाएगी आवाजाही, मार्च में शुरू होगा कुम्हारी का फ्लाईओवर

Big News-विधानसभा में हाउसिंग बोर्ड के 724 कंडम मकानों के मामले में विधायक ने कराया ध्यानाकार्षण, औद्योगिक क्षेत्र में डीआईसी की सैकड़ों एकड़ जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग…पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रिकेश सेन की मांग पर ली चुटकी…कहा आप तो बुलडोजर बाबा…ले जाइए बुलडोजर तोड़ दीजिए कब्जा…

Big News-जामुल में तीन दिवसीय हिन्दू राष्ट्रधर्म सभा, शंकराचार्य जी के आगमन एवं सफल आयोजन हेतु शुरू हुआ भव्य अनुष्ठान, हनुमान चालीसा का पाठ, देव ग्राम के सभी देवी देवता का आह्वान कर आयोजन को सफल बनाने सामूहिक प्रार्थना…जानिेए कब क्या क्या आयोजन

July 6, 2024

BSP NEWS-बीएमएस ने किया क्यूआर कोड का विरोध…कहा किसी भी कीमत पर इसे लागू नहीं होने दिया जाएगा…बीएमएस के महामंत्री रवि सिंह और चिन्ना केशवलू व संघ के पदाधिकारियों ने की सीजीएम जीपी सिंह से मुलाकात

 

भिलाई। 19 जून से प्लांट के अंदर जाने वाले सभी कर्मचारियों को उनके वाहन पर क्यूआर कोड अनिवार्य किए जाने का मान्यता प्राप्त यूनियन भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने आपत्ति जताते हुए मुख्य महाप्रबंधक सेफ्टी जीपी सिंह से मुलाकात कर विरोध व्यक्त किया एवं कहा कि इसे किसी भी हाल में लागू नहीं होने देंगे। बीएमएस के पदाधिकारियों ने इस मामले पर सीजीएम जीपी सिंह से मिलकर कहा कि क्यूआर कोड लगाने की आवश्यकता ही नहीं है इस पर गेट में सबसे विवाद की स्थिति पैदा होती है महामंत्री रवि सिंह और चिन्ना केशवलू के नेतृत्व में यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने सीजीएम सेफ्टी से मिलकर क्यूआर कोड से होने वाली परेशानियों को अवगत कराया एवं कहा कि इससे कर्मचारियों को गेट में आने जाने में असुविधा होती है लंबी लाइन लगती है सीआईएसफ द्वारा अभद्रता किया जाता है हमेशा विवाद की स्थिति बनी रहती है सीजीएम जीपी सिंह ने सीआईएसफ के मुद्दे पर सहमति जताते हुए कहा कि वह इस बात से सहमत हैं कि गेट पर अव्यवस्था उत्पन्न होती है मुख्य महाप्रबंधक ने कहा पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष दुर्घटना कम हुई है जो लोग तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं उन्हें ट्रैक करने के लिए क्यूआर कोड नितांत आवश्यक है इसलिए क्यूआर कोड लागू किया जा रहा था कई बार गाड़ियों का कोई रिकॉर्ड नहीं मिलता जिसके कारण अनियंत्रित वाहन चलाने वाले चालक का पता नहीं चल पाता है मगर यूनियन ने इन सब बातों को खारिज करते हुए कहा कि हमें क्युआर कोड से सख्त आपत्ति है। उप महासचिव वशिष्ठ वर्मा ने कहा कि गेट में शेड बनाए जाने की आवश्यकता है जिससे कर्मचारियों को गर्मी एवं बरसात के दिनों में सुविधा उपलब्ध हो सके उन्हें धूप व बरसात में खड़े होने पर तकलीफ का सामना करना पड़ता है उपाध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने यह मांग रखी कि सभी गेट में गेट पास की वैधता को स्पष्ट नहीं होने पर आए दिन विवाद की स्थिति पैदा होती है वहां एक गेट पास की पुष्टि करने हेतु एक कार्मिक विभाग का नंबर प्रदान की जानी चाहिए जिससे सीआईएसफ उसी समय काल कर गेट पास की पुष्टि कि जा सके जिससे सीआईएसफ व कार्मिक के बीच विवाद की स्थिति ना रहे । उप महासचिव प्रवीण माडीँकर व रवि चौधरी ने संयंत्र के अंदर जितनी भी खराब रोड हैं उन खराब सड़को मरमत की जानी चाहिए। उप महासचिव सन्नी इप्पन एवं धर्मेंद्र धामू ने कर्मचारियों को सुविधाओं में विस्तार किया जाना चाहिए ना कि उन्हें मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशान किया जाए ।बैठक में यूनियन नेताओं ने सहमति जताई कि सभी कर्मचारियों को अपने वाहन के नंबर को सुरक्षा के दृष्टिकोण से रजिस्टर्ड अवश्य करवाया जाना चाहिए । उपाध्यक्ष शारदा गुप्ता व प्रदीप पाल ने कहा प्रत्येक शिफ्ट के शुरुआत और अंतिम मे अव्यवस्था व भीड को रोकने हेतु सभी गेटों को खोला जाए जिससे कम अवधि में लोग गेट से अंदर व बाहर जा सके ।बैठक में मुख्य रूप से महामंत्री रविशंकर सिंह कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू उपाध्यक्ष शारदा गुप्ता विनोद उपाध्याय कैलाश सिंह वशिष्ठ वर्मा सन्नी इप्पन प्रवीण माडीँकर प्रदीप पाल रवि चौधरी सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share News on Social Media

Read Previous

GOOD NEWS- भिलाई की झिलमिल को मिला बेस्ट मॉडल अॉफ द ईयर अवार्ड…दादा साहेब फाल्के इंडियन टेलीविजन अवार्ड 2023

Read Next

आदिपुरुष…प्रभास और मनोज मुंतशिर ने कर ली छवि खराब, …प्रभु श्रीराम व सनातन धर्म अपमान से नाराज है लोग, निर्माता निर्देशक पर एफआईआर कराने की तैयारी, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी गुस्से में, कोर्ट पहुंचा मामला…ब़ॉयकाट आदिपुरुष अभियान भी शुरू