Breaking News :

Bhilai 3 News-भारतीय जनता युवा मोर्चा चरोदा मंडल ने भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में निकाली मोटर साइकिल रैली…भिलाई तीन चरोदा के हर गली मोहल्ले तक पहुंची प्रचार रैली…बना माहौल

Big Breaking-पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से लडेंगे लोकसभा चुनाव, दुर्ग से राजेंद्र साहू तो दुर्ग के सांसद रहे ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से दिया टिकट, कोरबा से सरोज पाण्डेय के मुकाबला डॉ ज्योत्सना महंत

Politics News-भाजपा भिलाई जिला अध्यक्ष वर्मा ने की कार्यकारिणी घोषित, प्रेमलाल साहू व बिजेन्द्र सिंह बनाए गए महामंत्री, रेखराम बंछोर, राम उपकार तिवारी, मनीष अग्रवाल को उपाध्यक्ष, विनोद सिंह व कन्हैया लाल सोनी संभालेंगे कोष की जिम्मेदारी

Dial 100 News-वैशाली नगर विधानसभा के सभी शासकीय स्कूल और कॉलेज में लगेगा सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विधायक रिकेश सेन ने की घोषणा, कहा- 15 दिन के भीतर लगनी शुरू हो जाएंगी मशीनें…प्राइवेंट स्कूल व कॉलेजों को भी दिया जाएगा निर्देश

Big Politics News- दमदार घोषणा पत्र और लोकप्रियता के चलते फिर से रिपीट हुए दुर्ग सांसद विजय बघेल, संतोष पाण्डेय भी राजनांदगांव से रिपीट… बृजमोहन अग्रवाल के नाम ने चौकाया, रायपुर से बने भाजपा प्रत्याशी…कोरबा से सरोज पाण्डेय

Dial 100 News-भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन और ट्रेफिक पुलिस की एक और मानवीय पहल…ट्रांसपोर्ट नगर स्थित स्व.बीरा सिंह चौक पर वितरित किया निशुल्क हेलमेट…लोगों को दी ट्रेफिक रुल्स का पालन करने की समझाईश

Mla Rikesh Sen- ने विधानसभा में उठा 293 प्लाट आवंटन का मामला,नगरीय निकाय मंत्री ने कलेक्टर को किया अधिकृत, प्लाटधारियों की समस्याओं को निराकरण जल्द

Big News-राहत भरी खबर- डबरा पारा फ्लाईओवर में घंटे भर के लिए हुआ ट्रायल रन, दुर्ग से रायपुर की दिशा में गुजरी सभी तरह की वाहन, दो दिन बाद दोनों तरफ से शुरू हो जाएगी आवाजाही, मार्च में शुरू होगा कुम्हारी का फ्लाईओवर

Big News-विधानसभा में हाउसिंग बोर्ड के 724 कंडम मकानों के मामले में विधायक ने कराया ध्यानाकार्षण, औद्योगिक क्षेत्र में डीआईसी की सैकड़ों एकड़ जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग…पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रिकेश सेन की मांग पर ली चुटकी…कहा आप तो बुलडोजर बाबा…ले जाइए बुलडोजर तोड़ दीजिए कब्जा…

Big News-जामुल में तीन दिवसीय हिन्दू राष्ट्रधर्म सभा, शंकराचार्य जी के आगमन एवं सफल आयोजन हेतु शुरू हुआ भव्य अनुष्ठान, हनुमान चालीसा का पाठ, देव ग्राम के सभी देवी देवता का आह्वान कर आयोजन को सफल बनाने सामूहिक प्रार्थना…जानिेए कब क्या क्या आयोजन

July 6, 2024

BHILAI NEWS- पवार क्षत्रिय संघ भिलाई-दुर्ग का वार्षिक स्नेह सम्मेलन सम्पन्न…दुर्ग विधायक अरुण वोरा व क्रेडा सदस्य विजय साहू हुए शामिल…बच्चों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम…

भिलाई। पवार क्षत्रिय संघ की 56 वीं वर्षगांठ तथा मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 14 जनवरी 2023 को पवार क्षत्रिय संघ का वार्षिक स्नेह सम्मेलन 2023 का आयोजन राजा भोज मंगल भवन दीक्षित कॉलोनी नेहरू नगर (पूर्व) भिलाई-दुर्ग में किया गया। इस अवसर पर समाज द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया।
अरुण वोरा विधायक दुर्ग शहर, विजय साहू क्रेडा सदस्य छत्तीसगढ़ शासन, अरुण सिसोदिया महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी, वार्ड पार्षद संदीप निरंकारी, पवार क्षत्रिय संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष-संरक्षक इंजीनियर टी.डी.बिसेन, वर्तमान अध्यक्ष राष्ट्रीय पवार क्षत्रिय महासभा इंजीनियर मुरलीधर टेंभरे नागपुर, भंडारा गोंदिया जिला के पूर्व सांसद खुशाल बोपचे, पुष्पा निरंजन बिसेन महासचिव राष्ट्रीय पवार क्षत्रिय महासभा, मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष निरंजन बिसेन, रायपुर, राजनांदगांव, बालाघाट, नागपुर, सिवनी, भंडारा, पुणे, जगदीशचंद्र पवार अध्यक्ष पवार समाज मुलताई, युवराज हिंगवे अध्यक्ष संतरांचल पवार संगठन सौसर, पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक डॉ. योगराज कटरे, पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक एच. के. बिसेन, पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक नंदलाल चौधरी पवार क्षत्रिय संघ भिलाई दुर्ग, अध्यक्ष पवार समाज रायपुर डॉ. रमेश राहंगडाले, श्री धनेश बिसेन रायपुर, गुढ़ियारी, आर. एल. बघेल अध्यक्ष राजनांदगांव, पुणे पवार समाज के अध्यक्ष श्री किशोर बोपचे, नरेंद्र ठाकरे उद्यमी ग्रीन एनर्जी भोपाल, प्रसून बोपचे भारती इंजीनियरिंग सर्विसेज दुर्ग एवं दुर्ग-भिलाई कार्यकारिणी की सभी सम्मानित सदस्यों एवं पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में मकर संक्रांति का यह पावन पर्व हवन पूजन के साथ दीप प्रज्वलित कर मां गढ़कालिका की आरती के साथ शुरू किया गया। महिला कार्यकारिणी द्वारा हल्दी कुमकुम एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति दी गई। दीप प्रज्वलन पश्चात् अतिथियों का पुष्प गुच्छ ,शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर दुर्ग-भिलाई पवार क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष भागवत प्रसाद देशमुख ने सामाजिक बंधुओं से एकजुटता की अपील करते हुए कहा कि वे आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्मित कर समाज के उत्थान में कार्य करें साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं नशा मुक्ति पर व्यापक प्रकाश डाला । अतिथियों द्वारा सामाजिक पत्रिका का विमोचन किया गया तथा प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया। श्री नंदलाल चौधरी संयुक्त संचालक महिला बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने युवाओं को उद्यमी बनने एवं प्रशासनिक सेवा में अपनी भागीदारी के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर राष्ट्रीय पूर्व अध्यक्ष इंजीनियर टी.डी.बिसेन ने अपने अध्यक्षीय भाषण में संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण भारत में हमारे समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। सकारात्मक एवं राष्ट्र निर्माण के मूल्य उद्देश्य को आगे रखकर कार्य करते हुए समाज का नाम रोशन करें।
प्रचार प्रसार सचिव डॉ.दिलीप चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश एवं देश के विभिन्न स्थानों से, सामाजिक संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर ओम प्रकाश पटेल एवं इंजीनियर राजेंद्र पवार राहंगडाले तथा समाज के महासचिव कन्हैया लाल राहंगडाले द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

Share News on Social Media

Read Previous

अच्छी खबर- निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे बनेगा पार्किंग स्पेस, अंधेरा होगा दूर लगेंगी लाइटें, पैच रिपेयर वर्क तथा डामरीकरण के लिए शीघ्रता से होगा काम

Read Next

DURG NEWS- सरपंच ने गांव के हरे भरे पेड़ों को काटकर अपने खेत की फेंसिंग बना ली, जनदर्शन में भटगांव के ग्रामीणों ने की शिकायत…घर के सामने मालवाहक गाड़ी खड़ी करने की शिकायत, हटाने कहने पर देता है धमकी…जनदर्शन में आये आवेदनों का मौके पर ही किया गया निराकरण…जानिए जनदर्शन में और क्या क्या…