Breaking News :

Bhilai 3 News-भारतीय जनता युवा मोर्चा चरोदा मंडल ने भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में निकाली मोटर साइकिल रैली…भिलाई तीन चरोदा के हर गली मोहल्ले तक पहुंची प्रचार रैली…बना माहौल

Big Breaking-पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से लडेंगे लोकसभा चुनाव, दुर्ग से राजेंद्र साहू तो दुर्ग के सांसद रहे ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से दिया टिकट, कोरबा से सरोज पाण्डेय के मुकाबला डॉ ज्योत्सना महंत

Politics News-भाजपा भिलाई जिला अध्यक्ष वर्मा ने की कार्यकारिणी घोषित, प्रेमलाल साहू व बिजेन्द्र सिंह बनाए गए महामंत्री, रेखराम बंछोर, राम उपकार तिवारी, मनीष अग्रवाल को उपाध्यक्ष, विनोद सिंह व कन्हैया लाल सोनी संभालेंगे कोष की जिम्मेदारी

Dial 100 News-वैशाली नगर विधानसभा के सभी शासकीय स्कूल और कॉलेज में लगेगा सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विधायक रिकेश सेन ने की घोषणा, कहा- 15 दिन के भीतर लगनी शुरू हो जाएंगी मशीनें…प्राइवेंट स्कूल व कॉलेजों को भी दिया जाएगा निर्देश

Big Politics News- दमदार घोषणा पत्र और लोकप्रियता के चलते फिर से रिपीट हुए दुर्ग सांसद विजय बघेल, संतोष पाण्डेय भी राजनांदगांव से रिपीट… बृजमोहन अग्रवाल के नाम ने चौकाया, रायपुर से बने भाजपा प्रत्याशी…कोरबा से सरोज पाण्डेय

Dial 100 News-भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन और ट्रेफिक पुलिस की एक और मानवीय पहल…ट्रांसपोर्ट नगर स्थित स्व.बीरा सिंह चौक पर वितरित किया निशुल्क हेलमेट…लोगों को दी ट्रेफिक रुल्स का पालन करने की समझाईश

Mla Rikesh Sen- ने विधानसभा में उठा 293 प्लाट आवंटन का मामला,नगरीय निकाय मंत्री ने कलेक्टर को किया अधिकृत, प्लाटधारियों की समस्याओं को निराकरण जल्द

Big News-राहत भरी खबर- डबरा पारा फ्लाईओवर में घंटे भर के लिए हुआ ट्रायल रन, दुर्ग से रायपुर की दिशा में गुजरी सभी तरह की वाहन, दो दिन बाद दोनों तरफ से शुरू हो जाएगी आवाजाही, मार्च में शुरू होगा कुम्हारी का फ्लाईओवर

Big News-विधानसभा में हाउसिंग बोर्ड के 724 कंडम मकानों के मामले में विधायक ने कराया ध्यानाकार्षण, औद्योगिक क्षेत्र में डीआईसी की सैकड़ों एकड़ जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग…पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रिकेश सेन की मांग पर ली चुटकी…कहा आप तो बुलडोजर बाबा…ले जाइए बुलडोजर तोड़ दीजिए कब्जा…

Big News-जामुल में तीन दिवसीय हिन्दू राष्ट्रधर्म सभा, शंकराचार्य जी के आगमन एवं सफल आयोजन हेतु शुरू हुआ भव्य अनुष्ठान, हनुमान चालीसा का पाठ, देव ग्राम के सभी देवी देवता का आह्वान कर आयोजन को सफल बनाने सामूहिक प्रार्थना…जानिेए कब क्या क्या आयोजन

July 6, 2024

पवार क्षत्रिय संघ भिलाई-दुर्ग के 56 वीं वर्षगांठ पर वार्षिक स्नेह सम्मेलन…प्रतिभावन छात्र छात्राओं को किया जाएगा सम्मानित…बच्चे प्रस्तुत करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम…समाज के गौरवपूर्ण इतिहास, समाज में व्याप्त कुरीतियों तथा महिला सशक्तिकरण पर होगी चर्चा, उद्घाटन अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू तथा समापन अवसर पर सांसद विजय बघेल होंगे शामिल…

भिलाई। पवार क्षत्रिय संघ की 56 वीं वर्षगांठ तथा मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 14 जनवरी 2023 को पवार क्षत्रिय संघ का वार्षिक स्नेह सम्मेलन 2023 का आयोजन राजा भोज मंगल भवन दीक्षित कालोनी नेहरू नगर (पूर्व) में किया जा रहा है। इस अवसर पर समाज द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
इस सामाजिक कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पवार क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी.मुरलीधर टेंभरे, प्रमुख अतिथि दुर्ग विधायक अरुण वोरा, विशिष्ट अतिथि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव विधायक , भिलाई महापौर नीरज पाल एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे से अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं राजा भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया जाएगा।

इसके पश्चात सामाजिक परिचर्चा का शुभारंभ। अतिथियों का उद्बोधन, बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति। प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान/पुरस्कार वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन शाम चार बजे दुर्ग सांसद विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य, डा.प्रदीप बिसेन, पूर्व कुलपति जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर की अध्यक्षता एवं वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन के प्रमुख आतिथ्य तथा इंजीनियर टीडी. बिसेन पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक राष्ट्रीय पवार क्षत्रिय महासभा के विशिष्ट आतिथ्य एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया जाएगा।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर पवार ज्योति पत्रिका का विमोचन तथा अतिथियों का आभार प्रदर्शन एवं प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया है। संगठन सचिव कन्हैया लाल राहंगडाले ने बताया कि इस सम्मेलन में पवार समाज का गौरव पूर्ण इतिहास, समाज में व्याप्त कुरीतियों के निराकरण के उपाय, महिला सशक्तिकरण तथा नशा प्रतिबंध पर परिचर्चा एवं युवा वर्ग में उद्यमिता का विकास वा समाज में भूमिका, समाज में नवजागृति हेतु सकारात्मक प्रयास आदि विषयों पर सामाजिक परिचर्चा की जाएगी। भागवत प्रसाद देशमुख अध्यक्ष पवार क्षत्रिय संघ भिलाई-दुर्ग ने सामाजिक बंधुओं से ज्यादा से ज्यादा एवं समय पर इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है। प्रचार प्रसार सचिव डा.दिलीप चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश एवं देश के विभिन्न स्थानों से, सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों की भागीदारी भी होगी।

Share News on Social Media

Read Previous

सियासतनाम- सर्वे दर सर्वे में कांग्रेस भाजपा ने किया सरकार बनाने का दावा…कांग्रेस में पहली बार जीते विधायकों का प्रदर्शन बेहद कमजोर, इसमें मैदान इलाकों के विधायक ज्यादा…मुख्यमंत्री ने कहा सुधर जाएं अन्यथा दोबारा नहीं मिलेगा मौका…भाजपा 25 सीटों पर बेहद मजबूत पढ़िए छत्तीसगढ़ का चुनावी गणित

Read Next

दीपक वर्मा बने दैनिक वेतन भोगी दुग्ध संघ उरला डेयरी के अध्यक्ष…निकटतम प्रतिद्वंद्वी महेंद्र कुमार जायसवाल को दी मात…कृ्ष्ण कुमार यादव बने निर्विरोध महामंत्री…आगामी तीन साल के लिए हुआ निर्वाचन